देहरादून: देहरादून के जीएमएस रोड के अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी की हत्या से सनसनी मच गई। ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर 76 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर पर अकेले रहते थे। उनका शव उन्हीं के मकान के पिछले हिस्से में स्थित बाथरूम में मिला है।
अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर की हत्या से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग का मकान है। जब पुलिस उनके मकान पर पहुंची उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य हिस्से में कोई भी नहीं था लेकिन घर की सभी लाइटें खुली हुई थी।
जब पुलिस मकान के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां की भी सारी लाइटें खुली हुई थी। जब पुलिस बाथरूम में पहुंची तो देखा की एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े हुए थे। पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बता दें कि बुजुर्ग की छाती में और पेट में अनगिनत वार किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि हत्यारा बेहद ही गुस्से से भरा हुआ था। इसकी गवाही बुजुर्ग के शरीर के घाव दे रहे हैं। उनके शरीर पर इतने वार किए गए हैं कि पेट के इन घावों से उनकी आंतें भी बाहर आ गई हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने में जुट गई है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर हर दिन कोई ना कोई डिलीवरी वाला आता था। पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है।
#ONGC #Retired #officer #dehradun #shankhnaadindia