स्कूल में छुट्टी

उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में कल भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलके टिहरी में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे।

भारी बारिश के चलते टिहरी में बंद रहेंगे स्कूल

टिहरी जिले में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 22 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एक से 12 तक संचालित स्कूल और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं।

टिहरी में बंद रहेंगे स्कूल