प्रदेश में कांवड़ यात्रा चल रही है। अब तक एक करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने गंगाजल भरा है। शुक्रवार से डाक कांवड़ भी शुरू हो गई है। जिस से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। जिसके चलते देहरादून जिले के कांवड़ मार्ग वाले क्षेत्रों के स्कूलों में अगले तीन दिन तक अवकाश घोषित किया गया है।
ऋषिकेश में अगले तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल
कांवड़ मेला चरन पर है। हर दिन लाखों की संख्या में कांवड़िए जल भरने के लिए देवभूमि पहुंच रहे हैं। कावंड यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्ग अव्यवस्थित होने से यातायात की समस्या बनी रहती है। जिसके फलस्वरूप तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग में स्थित सभी स्कूल 21 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे।