Pauri: पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
मंगलवार को गुमखाल के पास द्वारिखाल में कार (वाहन संख्या- DL-10CU6560) 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार विनोद सिंह नेगी (59), उनके पुत्र गौरव (26) और पत्नी चंपा देवी (57) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक पहुँचाया और उन्हें जिला पुलिस को सौंप दिया।
#PauriAccident #TragicIncident #FamilyTragedy #RoadSafety #SDRFRescue #UttarakhandNews #DehradunUpdates