ऋषिकेश। ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के समीप निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गुरुवार रात एक युवक गंगा नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आया था। हादसे के बाद से युवक का कोई पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम नदी में उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त रात में निर्माणाधीन कांच के पुल (बजरंग सेतु) पर पहुंच गए थे। इसी दौरान उनमें से एक युवक अधूरे हिस्से पर चढ़ गया और फिसलकर गंगा में गिर गया। बताया गया कि जिस स्थान पर युवक गया था, वहां शीशे का कार्य अधूरा था और सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह नहीं की गई थी।

स्थानीय मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ के कारण पुल निर्माण कार्य लगातार बाधित हो रहा था। कई बार रोकने पर पर्यटक झगड़ पड़ते थे, जबकि कुछ खुद को वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देते थे। दशहरे के दिन तो भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ दिए थे।

निर्माण एजेंसी के अनुसार, पुल का कार्य अब अंतिम चरण में है। एजेंसी ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थल पर पर्यटकों के आवागमन के लिए निश्चित समय तय किया जाए, ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।