Uttarakhand में इस मानसून सीजन में आसमान से आफत बरस रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से प्रदेश की 100 से भी ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे भी भारी भूस्खलन के चलते तीन जगहों पर बाधित हो गया है। इसके साथ ही यमुनोत्री हाईवे भी बंद है।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे 3 जगह बंद
लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देवप्रयाग के पास तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। जिस से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों को दिक्कतों का भारी सामना करना पड़ रहा है। NH-34 (ऋषिकेश–चंबा–उत्तरकाशी रोड) कुनेर, रमोलधार, कोटिगाड़, सुलियाधार, डाबरी के पास बंद है।
सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार
जबकि NH-07 (ऋषिकेश–देवप्रयाग रोड) मूल्यागांव के पास बंद है। यहां पर भूस्खलन होने से सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर आ गए हैं। जिन्हें हटाने में भारी दिक्कत हो रही है। इसलिए मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर होने से खुलने में समय लगेगा। इसके साथ ही कीर्ति नगर – नई टिहरी मार्ग मलेथा के पास मार्ग बाधित।