देहरादून। साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी और एक युवक से कुल 17.6 लाख रुपये ठग लिए। पहली घटना में पंडितवाड़ी निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी शांति स्वरूप ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर पेंशन से जुड़ा एक अपडेट देखा, जिसमें लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए एक लिंक दिया गया था।

लिंक खोलकर ‘YES’ दबाते ही उनके बैंक खाते से लगातार रकम कटने लगी। बाद में पता चला कि लिंक फर्जी था और ठग उनके बैंक विवरण चुरा चुके थे। आरोपी 3.88 लाख रुपये निकाल ले गए। बसंत विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।

दूसरी घटना में सहस्रधारा रोड निवासी सुरेंद्र को व्हाट्सऐप पर ट्रेडिंग से कमाई का लालच देकर 13.72 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपियों ने अकाउंट खोलवाकर शुरुआत में मुनाफा दिखाया और धीरे-धीरे बड़ी रकम जमा कराते गए।

बाद में जब पीड़ित ने पैसे निकालने चाहे तो अकाउंट बंद मिला, जिसके बाद वह धोखाधड़ी समझ पाए। रायपुर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।