शंखनाद INDIA/देहरादून

कुंभ  श्रद्धालुओं को खासी राहत देते हुए, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ में स्थान के लिए आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा, कि देवस्थानम बोर्ड व गैरसैंण कमिश्नरी के मामले में सरकार जनभावनाओं को देखते हुए फिर विचार करेगी। सीएम ने कुभ के लिए शंकराचार्यों और अखाडों को भूमि उपलब्ध कराने को भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए यदि अतिरिक्त व्यवस्थाएं करनी हैं, उसका प्रस्ताव दो दिन में दें। उन्होंने विभागीय सचिवों को कुंभ कार्यों की समीक्षा के साथ ही स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।
शनिवार शाम सीएम आवास स्थित कैंप आॅफिस में कुंभ मेला समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा। कि हरिद्वार कुंभ मे हर कोई गंगा स्थान करना चाहता है। इसलिए यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। सीएम ने कुंभ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के साथ ही सड़कों से निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने को कहा।