मौसम mausam

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझमा बारिश का दौर चल हा है। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहने का अनुमान है। आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

आज उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होगी. बादल गरजने के साथ बिजली भी चमकेगी। कुमाऊं मंडल के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। इन चारों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

अगले छह दिनों तक प्रदेश में होगी बारिश

उत्तराखंड में आज ही नहीं बल्कि अगले छह दिन तक राज्य में बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को सभी 13 जिलों में बारिश होगी।

कुछ स्थानों पर ज्यादा बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान बादल गरजने के भी आसार हैं। इसके साथ ही 29 मई को भी बारिश होगी। कल कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।