देहरादून। रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में नकल कराने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकल के लिए लाई गई पर्ची बरामद हुई है, जबकि पूरे प्रकरण में एक संगठित गैंग की संलिप्तता और प्राइवेट मैसेंजर एप के इस्तेमाल का खुलासा हुआ है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्राम श्रीकोट, पुरोला (उत्तरकाशी) के यशवीर, वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर, ने पटेलनगर स्थित आईकैट सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी। दो दिसंबर को आयोजित रेलवे बोर्ड की दूसरी पाली की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी विवेक (22) पुत्र साधुराम निवासी अचीना, चरखी दादरी (हरियाणा) की तलाशी में उसकी जैकेट की आस्तीन से नकल पर्ची मिली। पर्ची में परीक्षा से संबंधित उत्तर लिखे मिले, जिन्हें वह परीक्षा के दौरान उपयोग करने वाला था।

पकड़े जाने के बाद पूछताछ में विवेक ने खुलासा किया कि परीक्षा पास कराने के लिए उसकी हरियाणा के एक व्यक्ति शर्मा से चार लाख रुपये की डील हुई थी। परीक्षा से पूर्व शर्मा ने उसे तीन लोगों से मिलने के लिए कहा। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर इन लोगों ने विवेक के मोबाइल में एक प्राइवेट मैसेंजर एप डाउनलोड कराया और उसी एप के माध्यम से उत्तर भेजे, जिन्हें उसने पर्ची पर उतार लिया था।

पुलिस का मानना है कि यह मामला किसी संगठित नकल गिरोह से जुड़ा हो सकता है। आरोपी के लिंक, एप के उपयोग और गैंग की संभावित भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस टीम पूरे प्रकरण की गहन विवेचना में जुटी है।