रेत वाला नमक

सोशल मीडिया पर बीते दिनों रेल वाले नमक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसके बाद अब प्रशान हरकत में आ गया है। सस्ते गल्ले राशन दुकानों पर आ शिकायतों के बाद देहरादून ऐर रूद्रप्रयाग जिले में सस्ते गल्ले की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

रेत वाले सरकारी नमक की शिकायत के बाद एक्शन

देहरादून जिले में सरकारी नमक में मिलावट की शिकायत के बाद 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।  छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने नमक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही रूद्रप्रयाग में भी कई दुकानों पर छापेमारी की गई।

दून में 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी

नमक में मिलावट की जांच को लेकर राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर तहसील सदर, चकराता, विकासनगर,मसूरी,डोईवाला और ऋषिकेश में 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापा मारा गया। जिस से मौके पर हड़कंप मच गया। सभी दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।