शंखनाद INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः डीडीहाट नगर के अंबेडकर वार्ड में जन सहयोग से एक लक्ष्य पुस्तकालय की शुरुआत की गई । इसका उद्देश्य नगर में शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है और बच्चों में पढ़ने की संस्कृति को विकसित करना है। साथ ही डीडीहाट शहर में उच्च गुणवत्ता वाली पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध करवाना है।

इस मुहिम की शुरुआत सोशल मीडिया के माध्यम से जन संपर्क करके धनराशि और किताबें जुटाकर की गई। पुस्तकालय की स्थापना के लिए अनेक व्यक्तियों ने आर्थिक मदद की और लगभग 1000 किताबें उपलब्ध कराई गईं। नगर और आस पास के गांवों में किताबों से प्रेम और पढ़ने की संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थापित पुस्तकालय में समय-समय पर विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं, विज्ञान गतिविधियां, करियर काउंसलिंग और भिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिल सके। यहां पर साहित्य, विज्ञान, इतिहास, भाषा, सामान्य अध्ययन, समसामयिक विषय, शिक्षा, बाल साहित्य सहित विभिन्न पत्र पत्रिकाएं भी उपलब्ध होंगी।

पुस्तकालय के अध्यक्ष गोविंद बोरा ने बताया कि डीडीहाट नगर में भी अब युवाओं को स्तरीय पुस्तकें पढ़ने को मिल सकेंगी और उनका प्रयास इन्हें बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोग देने का रहेगा। कोषाध्यक्ष जयदीप कन्याल ने पुस्तकालय के गठन हेतु सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

पिथौरागढ़ से आए शिक्षक दिनेश भट्ट द्वारा पुस्तकालय को विज्ञान विषय पर बहुत अच्छी पुस्तकें भेंट की गईं और किताबों को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला प्रमुख साधन बताया।मुनस्यारी से आए शिक्षक तारा सिंह चुफाल ने बच्चों के बीच पुस्तकालय प्रारंभ करने के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा उनके द्वारा अपने गांव में भी बच्चों के लिए एक पुस्तकालय का निर्माण कराया है, जिसका लॉकडॉउन के दौरान गांव के बच्चों ने अच्छा इस्तेमाल किया।शिक्षक अशोक खड़ायत द्वारा युवाओं कि इस पहल का स्वागत किया और सभी शिक्षक समाज से इस कार्य में सहयोग की अपील की।मस्मोली इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य धीरज खड़ायत द्वारा भी अपने क्षेत्र में पुस्तकालय शुरू किया है, जिसकी बच्चों के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश उप्रेती द्वारा किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें