देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का विमान सुबह करीब 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा। वह करीब ढाई घंटे तक दून में रहकर एफआरआई में आयोजित मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। आयोजन स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है और राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली एक विशेष गैलरी भी तैयार की गई है। कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी तैयारियों की स्वयं समीक्षा की है।
