नंदा देवी मेला

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मां नंदा देवी का मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल धूमधाम से आयोजित किए जाने वाले मेले के लिए मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

अल्मोड़ा में नंदा देवी मेले की तैयारी शुरू

अल्मोड़ा में नंदा देवी मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस बार मेला 28 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित होगा। सीएम धामी मेले का शुभारंभ करेंगे। मंदिर मेला समिति की ओर से नंदा देवी मेला 2025 के पोस्टर का भी विमोचन के साथ मेले की रूपरेखा भी तय कर ली गई है।

सीएम धामी करेंगे मेले का उद्घाटन

अल्मोड़ा नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेले के उद्घाटन के लिए सीएम धामी आमंत्रित किया गया है। इसके लिए उन्होंने सहमति भी दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो मेले का उद्घाटन सीएम धामी करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री व अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।