केदारनाथ पैदल मार्ग

शासन ने केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग में बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। लोक लोनिवि ने 50 मजदूरों की टीम को लिंचौली से ऊपर भेजा है, जो रास्ते में टूटे ग्लेशियरों की बर्फ हटाते हुए आगे बढ़ेंगे। जल्द ही मजदूरों की एक और टीम पैदल मार्ग में बर्फ हटाने को लेकर भेजी जाएगी।

केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के 50 मजदूरों की टीम को 16 किमी पैदल मार्ग में बर्फ हटाने के लिए भेजा है। जो छोटी लिंचौली से आगे बर्फ हटाने में जुट गई है।

हालांकि खराब मौसम के चलते पहले ही दिन में टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व प्रशासन और लोनिवि द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया।

पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे मजदूर

लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि सोमवार को 50 मजदूर लिंचौली भेज दिए गए हैं जो बर्फ हटाने में जुट गए हैं। जल्द ही एक और 50 मजदूरों की टीम को बर्फ हटाने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग में सभी ग्लेशियर प्वाइंट पर ग्लेशियर टूटे हैं।

इन्हें साफ करते हुए पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर टीम आगे बढ़ती जाएगी। इधर लगातार खराब मौसम के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है। समय-समय पर बारिश और बर्फबारी के चलते मजदूरों को दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं।