भगवान सिंह।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को प्रमुखता से उठा रहे आशुतोष नेगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अंकिता भंडारी के परिजनों व लोगो का फूटा सरकार के खिलाफ गुस्सा।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अंकिता भंडारी के परिजनों का आक्रोश अब और बढ़ गया है, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए अंकिता के परिजनों का साथ दे रहे आशुतोष नेगी को एससी एसटी एक्ट में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनो और श्रीनगर के लोगो का आक्रोश बढ़ गया है। दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनो और श्रीनगर की जनता ने धामी सरकार का इस दौरान पुतला दहन किया. पीपलचोरी के समीप एनएच 58 पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं शांति व्यवस्था बनाने के लिए पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली। वहीं अंकिता भंडारी के परिजनों ने कहा कि अगर आशुतोष नेगी को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा. सोनी देवी का कहना है कि उनका साथ देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. साथ ही वीआईपी को लेकर भी कोई जांच नहीं कर रही है।