शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुरूलिया में चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान पीएम ने ममता बनर्जी पर जमकर वार किया| उन्होंने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया| इस दौरान पीएम मोदी ने TMC का मतलब भी बताया| पीएम ने कहा कि TMC का मतलब है ‘ट्रांसफर माय कमिशन’| पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी के खेला होबे के नारे पर निशाना साधा| पीएम मोदी ने कहा कि दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले चाकरी होबे| दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे|  दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले शिक्षा होबे| इसके अलावा अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की| ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार ने कुछ नहीं किया| उन्होंने कहा कि टीएमसी खेल खेलने में मस्त है| उन्होंने किसानों को छोड़ दिया है| साथ ही पुरूलिया के लोगों के जीवन में जल संकट की समस्या आज बनी हुई है| पीएम मोदी ने ममता सरकार पर पुरूलिया को पिछड़ा क्षेत्र बनाने के भी आरोप लगाए| पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग 10 सालों तक खराब शासन के लिए ममता बनर्जी  को सजा देंगे| पीएम मोदी ने राज्य की पुरानी सरकारों पर विकास न करने के भी आरोप लगाए|  पीएम ने कहा कि राज्य में पहले लेफ्ट और बाद में टीएमसी सरकार ने पुरूलिया में उद्योग विकसित नहीं होने दिए|

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने बंगाल की क्या हालत बना दी है| यहां क्राइम हैं, क्रिमिनल है लेकिन जेल नहीं हैं|  माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, वो भी सड़क पर खुलेआम घूम रहे हैं|  सिंडिकेट है, स्कैम है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती| पीएम मोदी ने कहा कि अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है| ये स्थिति ठीक नहीं है| ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें