आज भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहरा कर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया।
धूमधाम से मनाया जा रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस
देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक Independence Day 2025 की धूम है। आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने करीब 103 मिनट का लंबा भाषण दिया और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई ऐलान किए। जिसमें उन्होंने इस संबोधन में सुदर्शन चक्र को लॉन्च करने की बात कही।
#WATCH | Delhi: PM Modi says, "In the next ten years, by 2035, I want to expand, strengthen, and modernise this national security shield. Drawing inspiration from Lord Shri Krishna, we have chosen the path of the Sudarshan Chakra…The nation will be launching the Sudarshan… pic.twitter.com/cQRaYeSLvp
— ANI (@ANI) August 15, 2025