कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाई गई एक महिला की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा छिड़ गई। राहुल गांधी ने स्क्रीन पर महिला की फोटो दिखाते हुए पूछा था “यह कौन है?” इसके बाद महिला की पहचान को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।

अब इस तस्वीर में नजर आने वाली महिला ने खुद सामने आकर सच्चाई बताई है। द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम लारिसा नेरी है, जो ब्राजील के बेलो होरिजोन्टे शहर में रहती हैं। वह पेशे से हेयर ड्रेसर हैं और खुद को डिजिटल इन्फ्लुएंसर भी बताती हैं। नेरी ने बताया कि उन्होंने कभी ब्राजील से बाहर कदम नहीं रखा, इसलिए भारत में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल देखकर वे हैरान रह गईं।

ब्राजील की न्यूज एजेंसी आओस फेटोस से बातचीत में लारिसा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह सब कॉमेडी है। उन्होंने वोटरों को ठगने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया, जैसे मैं भारतीय हूं। हम किस तरह के पागलपन में जी रहे हैं।” उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अब वह “भारत में रहस्यमयी ब्राजीलियन मॉडल” के रूप में फेमस हो गई हैं।

नेरी ने स्पष्ट किया कि उनका भारतीय राजनीति या चुनावों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने 2017 में अपने दोस्त, फोटोग्राफर मेथियर फरेरो के लिए खिंचवाई थी। फरेरो ने बाद में यह तस्वीर एक स्टॉक वेबसाइट पर अपलोड की थी, जहां से हजारों बार डाउनलोड होकर यह विभिन्न जगहों पर उपयोग में लाई गई।

फोटोग्राफर फरेरो ने बताया कि हाल ही में इस तस्वीर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटा लिया गया है। उन्होंने कहा, “लोगों ने शायद समझा नहीं कि यह फोटो फ्री प्लेटफॉर्म से ली गई थी। इसके बाद मेरे अकाउंट तक हैक करने की कोशिशें हुईं।”

इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और अब यह सवाल उठ रहा है कि राहुल गांधी की टीम तक यह तस्वीर आखिर पहुंची कैसे।