रिखणीखाल

पौड़ी जिले के लैंसडॉउन के रिखणीखाल में गाडियूं पुल से दियोड तक प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन के अधीन सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन डामरीकरण कुछ ही समय में उखड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

सड़क का डामरीकरण उखड़ने से लोगों में आक्रोश

लैंसडाउन विधान सभा क्षेत्र के रिखणीखाल में गाडियूं पुल से दियोड तक सड़क में 10 सालों बाद डामरीकरण हो रहा है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है। आगे-आगे डामरीकरण हो रहा है और पीछे से उखड़ता जा रहा है। डामरीकरण बिना पेवर के डाला जा रहा है। पेवर मशीन दिखाने के लिए तो है लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

निम्न स्तर का हो रहा है डामरीकरण

गाडियूं पुल के स्थानीय दुकानदार अनिल नेगी का कहना है कि डामरीकरण बहुत ही निम्न स्तर का हो रहा है जो कि ज्यादा समय नहीं चलेगा। उनका कहना है कि कई सालों बाद तो सड़क डामरीकरण हो रहा है लेकिन इसके बाद भी घटिया काम किया जा रहा है।  डामरीकरण कितना समय चलेगा ये भी नहीं कहा जा सकता। लोगों में डामरीकरण की घटिया गुणवत्ता के चलते आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता की मांग की है।