हरिद्वार में आग 2

हरिद्वार के मोती बाजार के ठंडा कुआं में एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर शरदीय कावड़ मेला में फायर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शनिवार देर रात हरकी पैड़ी के पास स्थित मोती बाजार में एक खिलौने और क्रॉकरी की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की फायर ब्रिगेड की टीमों ने कई घंटों बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग करीब साढ़े दस बजे लगी। आग तेजी से घर की ऊपरी मंजिल पर फैल रही थी। इसके साथ ही आग घर के पास मौजूद सिखोला भवन धर्मशाला की ओर भी फैल रही थी।

आग

फायर कर्मियों द्वारा धुंए आग की तेज लपटों के बीच जाकर दुकान और धर्मशाला में मौजूद लोगों को सुरक्षित बचाया गया। तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका। रास्ता संकरी गली होने के कारण आग बुझाने में कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग इतनी भयानक थी कि बुझाने के लिए फायर यूनिट मायापुर, फायर यूनिट रुड़की और फायर यूनिट सिडकुल के कर्मियों को भी बुलाना पड़ा। फायर कर्मियों की सतर्कता के चलते बड़ी घटना होने से टल गई।