शंखनाद INDIA/ देहरादून

प्रदेश में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 17 मई से कोदारनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी| सुबह पांच बजे विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदारनाथ के धाम पहुंच सकेंगे। केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पहले ही दिन बुकिंग को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

पहले दिन 690 लोगों ने आनलाइन टिकटों की बुकिंग की है। ऑनलाइन से 70 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग की जाएगी। जबकि 30 प्रतिशत टिकटों की ऑफ लाइन बुकिंग की जाएगी। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक लंबे समय केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद अब उन्हें राहत जरूर मिली है|

17 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा के लिए जलसंस्थान, ऊर्जा निगम, बीएसएनएल और अन्य निजी संचार कंपनियों को एक पखवाड़े के भीतर पैदल मार्ग से धाम तक बिजली, पानी और संचार सेवा की बहाली के निर्देश दिए गए हैं। केदारनाथ में इस बार पांच हजार श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास के इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए वहां मौजूद आवासीय भवन, हट्स को तैयार करने के साथ ही चिह्नित स्थानों पर टेंट कॉलोनी भी स्थापित की जाएगी। यात्रियों के भोजन व प्रवास व्यवस्था की जिम्मेदारी इस बार भी गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपी गई है। साथ ही पड़ावों पर भीमबली, लिनचोली में भी निगम द्वारा यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।