उत्तरकाशी में गुरूवार देर शाम दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तरकाशी में गुरूवार शाम नैटवाड़ से जखोल जा रहा एक यूटिलिटी वाहन हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में पांच लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी मोरी पहुंचाया।
तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूटिलिटी वाहन नैटवाड़ से जखोल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में फफराला खड्ड के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दूणी गांव के पूर्व प्रधान उरी लाल की मौत हो गई। हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया है।