शंखनाद INDIA/ चौखुटिया-: राष्टीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के प्रथम चरण 17 जनवरी को सफल बनाने व कोविड 19 वैक्सीन टीका करण के आगमन को लेकर विकासखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया शिविर में पोलियो अभियान से संबंधित तकनीकी विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ।

शिविर मैं मौजूद आगनबाड़ी वर्करों को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी डा विबेक पंत ने बताया कि पोलियो की एक खुराक बहुत जरूरी है जो पूरे बिकास्खण्ड में 17 जनवरी को पिलाई जाएगी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंदक अतुल सक्सेना ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए हर कार्यकर्ता का प्रशिक्षण जरूरी है कोविड 19 टीकाकरण के सम्बंध में बताया गया कि यह कोविड 19 का टीका सबसे पहले फ्रंट लाइन बर्करो को लगाया जाना है उन्होंने बैक्सीन के टेम्प्रेचर , आइस्पेक प्रबंधन , बैक्सीन वायल मोनिटर , कोल्ड चेन मैनजमेंट , सोसल डिस्टेंसिग , मास्क पर विस्तार से चर्चा की ,नवीन काण्डपाल ने बताया कि विकासखण्ड में पोलियो की सफलता के लिए 40 बूथ बनाये गए हैं ,प्रशिक्षण में गीता कोतवाल , मुन्नी जोशी , रंजना पांडे , बसंती आर्या , मुन्नी देवी आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोग रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें