NEWS : 81.5 करोड़ भारतीयों का निजी डेटा लीक हो गया है। समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, स्थायी और मौजूदा पते, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल है। अब तक की खबर के मुताबिक, यह डेटा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से लीक हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान यह जानकारी जुटाई गई थी।

NEWS : क्या यह है भारत के इतिहास की सबसे बड़ी डेटा चोरी

इसे देश के इतिहास की सबसे बड़ी डेटा चोरी बताया जा रहा है। आशंका है कि यह जानकारी आईसीएमआर के डेटाबेस से लीक हुई है, लेकिन असल सॉर्स कहीं और है, जिसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लीक की जांच कर रही है। इसका पता ‘pwn0001’ आईडी वाले एक हैकर से चला। उसने डार्क वेब पर चोरी की गई जानकारी का विज्ञापन किया था।

NEWS : कैसी-कैसी जानकारी लीक हुई

  • नाम
  • उम्र
  • पिता का नाम
  • वर्तमान पता
  • स्थायी पता
  • आधार संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट नंबर
लीक हुए डेटा में भारतीय नागरिकों की निजी जानकारी वाली 100,000 फाइलें थीं। हैकर्स ने डेटा की पुष्टि करने के लिए कुछ रिकॉर्ड का मिलान सरकारी पोर्टल की सत्यापन सुविधा से किया, तो लीक की गई जानकारी बिल्कुल सही निकली अभी सरकार या ICMR की ओर से कोई सफाई नहीं आई है। Also Read : NEWS : कार में प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में था सिपाही, सिओ सिटी की पड़ गई नजर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें