NEWS : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विधानसभा के अंदर महिलाओं को लेकर दिया गया अमर्यादित बयान अब इंटरनेशनल मुद्दा बन चुका है। उनके इस बयान विपक्षी पार्टियां जमकर हमला बोल रही हैं,वहीं देश की कई दिग्गज हस्तियों ने कड़ी आलोचना की है। अब इस विवादित टिप्पणी की मसहूर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने आलोचना की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बिहार में महिलाओं के मूल्यों को चुनौती दी जा रही है। यहां की साहसी महिला को आगे आकर बिहार के सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए।

NEWS : महिलाएं सीएम पद की करें उम्मीदवारी

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘आज भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है, यहीं बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है और मेरा मानना है कि इस चुनौती का केवल एक ही उत्तर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए। यदि मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री (पद) के लिए चुनाव लड़ती… मेरा मानना है कि भाजपा को बिहार में महिलाओं को नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए। यही महिला सशक्तिकरण और विकास और प्रतिक्रिया की सच्ची भावना होगी…’

NEWS : पीएम मोदी के लिए पढ़ीं कसीदें

उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अमरीका के साथ भारत के रिश्तों और वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता बताया है। उन्होंने कहा, ‘2024 का चुनावी मौसम का दुनिया भर में आगाज हो चुका है, यहां अमरीका में और निश्चित रूप से भारत में… कई लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं। उत्तर सीधा है, मैं भारत से प्यार करती हूं… और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। वे अमेरिका-भारत संबंधों और दुनिया की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं…’

NEWS : सीएम ने बयान पर मांगी माफी

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को सदन में अपने दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बयान किसी को गलत लगता है तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा बयान महिला उत्थान के संदर्भ में था और उनकी बेहतरी के लिए था। मालूम हो कि मंगलवार को नीतीश कुमार ने संदन में सेक्स एजुकेशन को लेकर बात करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। Also Read : Uttarakhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बद्रीनाथ धाम के किए दर्शन, देश की खुशहाली की कामना की

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें