NEWS : केरल की एक पॉस्को स्पेशल कोर्ट ने अलुवा दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में आज बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने मामले में दोषी अशफाक आलम को मौत की सजा सुनाई है। बता दें कि दोषी आशफाक आलम ने बिहार की एक 5 साल की मासूम के साथ पहले दरिंदगी की फिर उसकी हत्या कर दी थी।अदालत ने इस मामले में बड़ा फैसला बाल दिवस के दिन और पॉस्को अधिनियम की 11वीं वर्षगांठ पर सुनाया है।

NEWS : रेप के बाद की थी हत्या

दरअसल, जुलाई महीने में प्रवासी मजूदर अशफाक आलम ने एक पांच वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसके साथ यौन शोषण किया फिर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद दोषी ने बच्ची के शव को अलुवा के एक स्थानीय बाजार के पीछे दलदली जगह में फेंक दिया था।

NEWS : सजा-ए-मौत

इस मामले में पुलिस ने आलम पर POCSO अधिनियम और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर यौन उत्पीड़न, बलात्कार और हत्या सहित 16 आरोपों में मामला दर्ज किया था। मालूम हो कि बीते 4 नवंबर को स्पेशल पॉस्को कोर्ट ने आलम को सभी 16 आरोपों में दोषी करार दिया था। मंगलवार को जज के सोमन ने इस मामले में अधिकतम सजा सुनाते हुए आरोपी को मौत की सजा सुनाई है। Also Read : Uttarakhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बद्रीनाथ धाम के किए दर्शन, देश की खुशहाली की कामना की

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें