शंखनाद INDIA/ नई टिहरी
वैसे तो पुलिस को लोंगों की रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है और तभी उन्हें मित्र पुलिस का नाम भी दिया गया है लेकिन जब मित्र कहे जाने वाली पुलिस द्वारा ही लोगों के साथ भद्दा व्यवहार किया जाए और बेरहमी से लोगों की पिटाई की जाए तो पुलिस पर कई सवाल खड़े हो जाते हैं|खबर नई टिहरी के नकोट गांव की है जहां कांडीखाल पुलिस द्वारा दो निर्दोष ग्रामीणों को बेरहमी से पीटने का मामला सामना आया है| मामले पर पीड़ितों द्वारा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी टिहरी ने मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है|
दरअसल, ये पूरा मामला नई टिहरी के नकोट गांव का है जहां कांडीखाल पुलिस द्वारा बीते दिनों एक शराब विक्रेता के कहने पर गांव के दो निर्दोष लोगों को बेरहमी से पीटा गया। गांव के पूर्व प्रधान नकोट अनिल राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए गांव के भोले-भाले लोगों को परेशान कर रही है। मामले को लेकर पीड़ितों ने एसएसपी से मुलाकात कर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी| जिसपर एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया गया|
वहीं मामले को लेकर जब शंखनाद इंडिया ने एसएसपी तृप्ती भट्ट से बात की तो एसएसपी ने बताया कि मामला का संज्ञान ले लिया गया है और जल्द ही दोषियों पर शासनात्मक कार्रवाई की जाएगी|