शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़

नवांगतुक पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
जनपद मुख्यालय में सोमवार को नवांगतुक पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह (आइपीएस-2010 बैच)ने पदभार ग्रहण कर लिया । इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिकताओं के संबंध में बताया कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का पुलिस द्वारा समयानुसार, निष्पक्ष निस्तारण करना व युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नशे के दुष्परिणाणों से बच्चों एवं युवाओं को जागरूक किया जायेगा। साथ ही जनपद स्तरीय अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया जायेगा । सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखते हुए प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा । जनपद के समस्त पुलिसकर्मियो के मनोबल को बढ़ाए जाने के सार्थक प्रयास किये जायेंगे, जिससे पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटियों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासन के साथ करें। वार्ता के उपरांत एसपी सुखवीर सिंह ने 32 वें सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बाईक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस का जागरूकता अभियान एक माह तक चलेगा। इस अवसर पर
बसन्त बल्लभ तिवारी- अपर पुलिस अधीक्षक संचार, विमल कुमार आचार्य- अपर पुलिस अधीक्षक,नवीन सिंह- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, रमेश तनवार- थानाध्यक्ष, केएस मेहता- निरीक्षक एलआईय, दरबान सिंह मेहता- प्रभारी यातायात, उनि हेम चन्द्र पंत- सहित पुलिस व यातायात कर्मी उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें