हरिद्वार। हरिद्वार जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मामा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात वेस्ट अंबर तालाब क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी सोनू चौहान के रूप में हुई है, जो अपने भांजे कुणाल पुंडीर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।
एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान पारिवारिक विवाद बढ़ने पर सोनू के बहनोई के छोटे भाई नमन ने गुस्से में आकर उनका गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी नमन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि कुणाल और सोनू की मौत के बीच संभावित संबंधों की भी जांच की जा रही है।
