शंखनाद INDIA/ अल्मोड़ा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया| यहां दिल्ली से घूमने आए एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| ये पूरी घटना अल्मोड़ा के धौलछीना के बाड़ेछीना शेराघाट रोड पर हुई है| जहां आज सुबह करीब सवा चार बजे दिल्ली से पहाड़ घूमने आए एक युवक को जमराड़ी बैंड के पास एक युवक की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी| हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई| युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया|

बता दें कि मृतक के साथ उसका एक और दोस्त भी आया था जो इस घटना से सदमे में हैं| दोनों मुन्स्यारी घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे| स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची| पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी है| स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिस कारण ये हादसा हुआ|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें