स्वच्छता सर्वेक्षण को जीतने वाले राज्यों के नाम हाल ही में घोषणा की गई। जिसमें प्रदेश के नगर निकायों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिसके बाद अब फैसला लिया गया है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को सम्मानित किया जाएगा। सीएम धामी ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
अच्छा प्रदर्शन करने पर नगर निकायों को किया जाएगा प्रोत्साहित
सीएम धामी ने सोमवार को सचिवालय में शहरी विकास विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इस काम में जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को प्रोत्साहित करें।
https://youtu.be/n-48y2sbVEE?si=Usumhw66UYfkrMYD
नगर निकायों के राजस्व बढ़ाने के लिए हों नवाचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ ही स्ट्रीट लाईट, सीवर लाईन, पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, ई वेस्ट के निस्तारण सहित नागरिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नगर निकायों के राजस्व बढ़ाने के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नए पार्कों के निर्माण के साथ ही पुराने पार्कों के सौंदर्यीकरण व बेहतर रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। शहरी विकास विभाग के अधीन संचालित 90 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता वाली योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए।