Mukesh Ambani : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। खबरों की मानें तो मुकेश अंबानी को सोमवार को फिर से एक धमकी भरा ई-मेल आया है। जिसमें उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पिछले चार दिन में मुकेश अंबानी को यह तीसरी धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर से एक ही ईमेल आईडी से धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सभी धमकी भरे ईमेल में फिरौती की मांग की गई है। शुक्रवार को मिली पहली धमकी में 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

Mukesh Ambani : 200 करोड़ रुपये का भुगतान

इसके एक दिन बाद मिले एक अन्य ईमेल में धमकी दी गई। जिसमें कहा गया कि अगर अंबानी ने 200 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। तीनों ईमेल एक ही ईमेल आईडी से भेजे गए हैं और भेजने वाले की पहचान शादाब खान के रूप में हुई है। फिलहाल, मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर शनिवार को गामदेवी पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। पिछले साल भी मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को बिहार के दरभंगा गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। Also Read :  NEWS : नौसेना को ताकत देने के लिए 26 राफेल जेट खरीदेगा भारत

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें