हरिद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांवड़ियों की चलती बाइक में आग लग गई। पुलिस की तत्परता से दोनों कांवड़ियों की जान बचाई जा सकी।
कांवड़ियों की चलती बाइक में लगी आग
हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर एक चलती मोटरसाइकिल अचानक आग लग गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और आग पर काबू पाया। पुलिस के जवानों की तत्परता के चलते बाइ्क सवार दोनों कांवड़ियों की जान बच गई।
पुलिसकर्मियों ने बचाई कांवड़ियों की जान
गुरुकुल कट पर ड्यूटी में तैनात एडिशनल टीएसआई दीवान सिंह तोमर और कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह ने जैसे ही बाइक में आग लगते देखा, तुरंत कार्रवाई की।दोनों पुलिसकर्मी बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास मौजूद ट्रकों से सहायता ली। एक ट्रक चालक ने अपना अग्निशामक यंत्र पुलिस को सौंपा, जिससे आग पर काबू पाया गया।