पूर्व भाजपा नेता रिमांड पर

अपनी ही नाबालिग बेटी का प्रेमी से यौन शोषण करवाने वाली पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब एसआईटी दोनों से इस मामले में पूछताछ करेगी।

पूर्व भाजपा नेत्री और प्रेमी 3 दिन की रिमांड पर

हरिद्वार से सामने आए पूर्व भाजपा नेत्री का अपनी ही बेटी का अपने प्रेमी से यौन शोषण करवाने के मामले ने सभी को हिलाकर रख दिया था। अब इस मामले में पूर्व भाजपा नेता और उसके प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस ने महिला नेता और आरोपी प्रेमी सुमित पटवाल को जिला कारागार से निकालकर रानीपुर कोतवाली लेकर पुलिस पहुंची।

दोनों से एसआईटी करेगी पूछताछ

आरोपी पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी से अब एसआईटी की टीम दोनों से गहन पूछताछ करेगी। इसके साथ ही दोनों को मथुरा और आगरा ले जाकर डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। जब इस मामले में पत्रकारों ने आरोपी महिला से बात की तो उसने पति पर उसे फंसाने के आरोप लगाए। इसके साथ ही कहा कि ये पूरा मामला 20 करोड़ की प्रॉपर्टी का है।