रुद्रपुर । तीन माह पूर्व लापता पिता की तलाश में नाबालिग बच्चियां जगह-जगह भटक रही हैं ।अपने चाचा के साथ वह अपने पिता की तस्वीर लेकर गली कूचों के चक्कर लगा रही हैं। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया।

मूल रूप से कुशीनगर नगर निवासी शत्रुघ्न मधेशिया पंतनगर में ठेका कर्मी है और एचआरसी पत्थरचट्टा में रहते हैं। उनके भाई भानू ने बताया कि वह अगस्त माह में अपनी ससुराल गोरखपुर गए थे और 4 अगस्त को जब वह वापस लौट रहे थे तो अयोध्या धाम के बाद उनसे संपर्क टूट गया।

जब उनकी खोजबीन शुरू की तो अयोध्या धाम स्टेशन पर उनका मोबाइल और अन्य सामान उन्हें प्राप्त हुआ तब से लेकर वह उनकी खोजबीन कर रहे हैं। उन्होंने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दी बाद में सिडकुल पुलिस और रुद्रपुर पुलिस को भी अपने भाई के लापता होने की जानकारी दी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।

आज उनकी 8 वर्षीय पुत्री साक्षी और 13 वर्षीय पुत्री अनुष्का अपने पिता की तस्वीर लेकर डीडी चौक पहुंचे जहां उन्होंने अपने पिता की बरामदगी की गुहार लगाई।