कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम के 30 से ज्यादा बच्चों के साथ राजभवन पहुंचीं। उन्होंने राजकीय बालिका निकेतन के असहाय बच्चों के साथ बसंतोत्सव देखा। ये बालिका निकेतन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत ही संचालित है।
असहाय बच्चों के साथ मंत्री रेखा आर्या ने देखा बसंतोत्सव
बच्चों के साथ बसंतोत्सव देखने के बाद मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विभागीय मंत्री होने के नाते वे ही इन बच्चों की अभिभावक हैं। इसलिए रविवार को इन बच्चों को बसंतोत्सव का भ्रमण कराया गया और इनकी पिकनिक कराई गई है। मंत्री ने कहा कि जिस तरह आम लोग भारी संख्या में बसंतोत्सव में आ रहे हैं वो इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को दिखाता है।
बच्चों ने मंत्री के साथ सेल्फी भी ली
मंत्री रेखा आर्या और बच्चों ने राजभवन में चल रहे सांस्कृतिक नृत्य में भी हिस्सा लिया। बसंतोत्सव में कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इन सभी पॉइंट पर बच्चों ने मंत्री के साथ सेल्फी भी ली। बच्चों के साथ बसंतोत्सव में मंत्री रेखा आर्या असहाय बच्चों के अभिभावक के साथ-साथ उनकी गाइड की भूमिका में भी नजर आई। उन्होंने करीब दो घंटे तक एक-एक स्टॉल पर जाकर बालिका निकेतन के बच्चों को फूलों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी।