uttarakhand weather भारी बारिश

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों पर हो रही अतिवृष्टि से भारी नुकसान हो रहा है। फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग 29/08/2025 सुबह 10:09 मिनट से 30/08/ 2025 सुबह 10:09 बजे तक भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के सात जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

प्रदेश के सात जिलों में जोशीमठ, काशीपुर, मुनस्यारी, चकराता, डोईवाला, सोनप्रयाग, कपकोट, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोलीहाट, किच्छा, खटीमा, लोहाघाट के साथ ही इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान है।