देहरादून। राजधानी के थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडियाल कंदोगल गांव में स्थित जामा मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। राज्य सरकार के आदेश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मस्जिद की प्रथम मंजिल को सील कर दिया।

एमडीडीए के संयुक्त सचिव के आदेश पर सहायक कार्यकारी प्रमोद मेहरा, संयुक्त कार्यकारी स्वाति कोहली, संयुक्त कार्यकारी दीपक नौटियाल और पर्यवेक्षक अमर लाल भट्ट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मस्जिद प्रबंधन द्वारा प्रथम मंजिल पर किए गए अवैध निर्माण को सील किया। कार्रवाई के दौरान डोईवाला तहसील प्रशासन के अधिकारी और रानीपोखरी पुलिस भी मौजूद रही।

इधर, इस कार्रवाई के विरोध में देहरादून में मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद एमडीडीए ने संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए एक माह का समय दिया है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से कार्रवाई कर रहा है।

उधर, देहरादून नगर निगम ने भी बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। तहसील चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, लालपुल, बल्लूपुर चौक और पंडितवाड़ी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर रखा सामान जब्त किया गया। निगम की टीमों ने करीब चार ट्रक और छह ट्रॉली सामान कब्जे में लिया। साथ ही बिना अनुमति लगाए गए बोर्ड हटाए गए।

स्वास्थ्य अनुभाग की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे। निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर को अतिक्रमण और गंदगी मुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।