Uttarakhand: उत्तराखंड के 70 शहरों की हालत सुधारने के लिए मास्टर प्लान Master Plan तैयार किया जा रहा है। शहरी विकास Urban Development मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार Haridwar, नैनीताल, हल्द्वानी जैसे शहरों पर फोकस करते हुए जल्द मास्टर प्लान लागू करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने मानचित्र स्वीकृति और मास्टर प्लान में आ रही कठिनाइयों को दूर करने पर जोर दिया। देहरादून, काशीपुर और रुद्रपुर के मास्टर प्लान पर काफी काम हो चुका है, लेकिन अभी भी संशोधन की जरूरत है। ऋषिकेश का मास्टर प्लान 2019 में तैयार हुआ था, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुआ है।

अग्रवाल Premchand Agarwal ने मुनिकीरेती, तपोवन, स्वर्गाश्रम, जौंक, लक्ष्मणझूला आदि में आधुनिक विकास का नया मॉडल तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।

#उत्तराखंड #मास्टरप्लान #शहरीविकास #हरिद्वार #नैनीताल #हल्द्वानी #प्रेमचंदअग्रवाल

#Uttarakhand #MasterPlan #UrbanDevelopment #Haridwar #Nainital #Haldwani #PremchandAgarwal #shankhnaadindia