23 मार्च को धामी सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। जिसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 23 मार्च 2025 को वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के जनपद मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत “जन सेवा थीम” पर बहुदेशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किए जाएंगे ।
धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जनपदों में चिकित्सा शिविरों और बहुदेशीय शिविरों का आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च 2025 तक किया जाएगा। मुख्य कार्यकम 22 मार्च को अल्मोड़ा में और 23 मार्च 2025 को जनपद देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
जनपद मुख्यालयों आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
सभी जिलों के जनपद मुख्यालयों में भी 23 मार्च 2025 को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें सूचना विभाग द्वारा तैयार विकास पुस्तिका का विमोचन, बहुद्देशीय शिविर तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि जनपद मुख्यालयों में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा की जाएगी। जिन जिलों में प्रभारी मंत्री की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पाएगी वहां कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद द्वारा की जाएगी। सम्बन्धित जिलाधिकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए प्रभारी मंत्री और सांसदगणों से निवेदन कर समन्वय स्थापित करेंगे।