हरिद्वार। रुड़की क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने का एक मामला सामने आया है। क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा तेज और लापरवाह तरीके से वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, मखनपुर गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पति प्रेमचंद को टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजन तुरंत प्रेमचंद को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
