उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर सुखीढांग पास शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार खाई में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा
टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर आज सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुखीढांग के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली का रहने वाला था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मनोज (27 उम्र ) पुत्र तेजपाल के रूप में हुई है। जो कि बरेली बसंत विहार का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी बरेली के रहने वाले थे। सभी लोग बरेली से घूमने के लिए पिथौरागढ़ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
घटना के बाद से घर में पसरा मातम