देहरादून। जनपद देहरादून और अपराध निरोधक फोर्स (AIDTF) की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। अभियान का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट और टीम ने किया।
कांवली रोड स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी के दौरान आरोपी मोहतरा निवासी बैभव पुत्र दीपक गुप्ता के घर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें रॉयल स्टैग, ब्लेंडर, कायली लेमन सहित कई ब्रांड शामिल थे। आरोपी बैभव को आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद टीम ने चूनाभट्टा क्षेत्र में विक्की अहमद पुत्र जावेद अहमद के घर छापा मारा, जहाँ से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। यह कार्रवाई भी धारा 63 के तहत दर्ज की गई है।
अब तक कुल 23 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। आबकारी आयुक्त ने सभी फिल्ड स्टाफ को अवैध शराब रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने बताया कि वैध मदिरा की आड़ में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष अभियान देहरादून शहर, ऋषिकेश, हरिद्वार, लक्सर, डोईवाला, सहसपुर सहित सीमांत क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शराब तस्करी पर अंकुश लगाकर राजस्व और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ।
