ऋषिकेश। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ऋषिकेश को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश की टीम ने तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान दो वाहनों एक जायलो और एक सेंट्रो कार से कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पकड़ी गई शराब में 15 पेटी अंग्रेजी शराब “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” तथा 10 पेटी रॉयल स्टैग व इंपिरियल ब्लू शामिल हैं।

कार्रवाई के दौरान टीम ने दो अभियुक्तों सुनील सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ऋषिकेश एवं राहुल डोभाल पुत्र सुंदरलाल निवासी देहरादून को मौके से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहनों में विशेष प्रकार के गुप्त केबिन (स्कीम) बनाए गए थे, जिनमें सीटों व दरवाजों के नीचे शराब छिपाकर लाई जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि यह शराब चंडीगढ़ से सस्ती दरों पर लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।

कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप निरीक्षक पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह और अंकित शामिल रहे।

इधर, देहरादून स्थित आबकारी मुख्यालय में अवैध शराब के विरुद्ध प्रवर्तन गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर आयुक्त ईआईबी, संयुक्त आयुक्त गढ़वाल-कुमायूँ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें जनपदीय प्रवर्तन नैनीताल व ऊधमसिंहनगर को सख्त चेतावनी दी गई कि शिथिलता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी आयुक्त श्रीमती अनुराधा पाल स्वयं मौके पर पहुंचीं और पकड़ी गई शराब व स्कीम-युक्त वाहनों की जांच की। उन्होंने टीम को मुखबरी तंत्र मजबूत कर तस्करी के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।