शंखनाद/INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज में पहली बार लैंप लाइटिंग व ओथ सैरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 2019-20 के बीएससी नर्सिंग प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं ने लैंप जलाकर मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया।
नर्सिंग कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने केक काटकर किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि नर्सिंग निस्वार्थ सेवा, सम्मान, गरिमा व ज्ञान का परिचायक है। वर्तमान कोरोना काल में भी नर्सेज अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी जान की फिक्र किए बिना सेवा दे रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर एक अच्छे नर्स के रूप में देश सेवा करने को प्रेरित किया। संस्थान की प्राचार्या डॉ. रेनू शर्मा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह रात्रि में एक लैंप की रोशनी के सहारे घायल सैनिकों का इलाज करने जाया करती थी, इसलिए उन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा जाता है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर नर्सिंग स्टूडेंट्स को अपने मन में सेवा भावना बनाए रखनी होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के विजय उप्रेती समेत समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें