शंखनाद INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग डीडीहाट द्वारा 19 करोड़ की लागत से पाख-चौसला-नॉलड़ा 29 किलोमीटर लम्बी सड़क के द्वितीय चरण का कार्य करवाया जा रहा है, द्वितीय चरण के इस सड़क निर्माण में काजवे, स्क्रबर, दीवारें व सड़क में शोलिंग का कार्य किया जा रहा है, सड़क में काजवे, स्क्रबर, दीवार निर्माण के कार्य मे ठेकेदार द्वारा स्थानी मिट्टी में सीमेंट डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा है, स्थानी लोगो के बार बार कहने के बाद भी ठेकेदार द्वारा स्थानी मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, सड़क में हाल में ही बने स्क्रबरो में बड़े बड़े छिद्र हो गए हैं, जब कि नियमानुसार क्रेसर की बजरी का प्रयोग करना होता है, लेकिन ठेकेदार की 29 किलोमीटर इस पूरी सड़क में कही पर भी बजरी का एक भी कर्ण नही दिखाई दे रहा है,स्थानी लोगो का कहना है कि विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा सड़क में मिट्टी का प्रयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है,
वही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग डीडीहाट अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और कार्यवाही की जाएगी ।