केदारनाथ

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के साक्षी बने। कपाट खुलने के दौरान हजारों श्रद्धालु धाम में मौजूद रहे। इस दौरान बाबा केदार की नगरी हर हर महादेव के उदघोष से प्रफुल्लित हो गई। धाम के कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

केदारनाथ यात्रा का हुआ आगाज

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही Kedarnath yatra का आगाज हो गया है। कपाट खुलने के दौरान ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम में दर्शनों के लिए पहुंचे। मंत्र उच्चारण, हर हर महादेव के उदघोष और सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बाबा केदार के कपाट सुबह सात बजे खोल दिए गए हैं। केदारनाथ यात्रा के लिए भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

पीएम मोदी के नाम से की गई धाम में पहली पूजा

केदारनाथ धाम में कपाट खुलते ही सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। सीएम धामी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी की ओर से बाबा केदारनाथ की पहली पूजा संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. हम सभी देशवासियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ की यात्रा कठिन होती है।