घोड़े खच्चरों की मौत

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो दिन में 14 घोड़े-खच्चरों की मौत से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों पर 24 घंटे की रोक लगा है।

दो दिन में 14 घोड़े-खच्चरों की मौत से हड़कंप

14 घोड़े-खच्चरों की मौत की खबर के बाद सचिव पशुपालन डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम रूद्रप्रयाग पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। पशुओं में एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस की शिकायत और कुछ घोड़े-खच्चरों की मौत होने पर पशुपालन विभाग ने त्वरित निर्णय लेते हुए यात्रा में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों पर 24 घंटे की रोक लगा दी है।

तीर्थयात्रियों से प्रशासन ने की ये अपील

जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि वे डंडी-कंडी के साथ पालकी का सहारा लें। इसके साथ ही पशु संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने पशुओं का संचालन ना करें। ऐसा करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।