चमोली। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। आज प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के साथ ठंड का असर तेज हो गया। केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई, जिससे पूरा केदारघाटी क्षेत्र सफेद चादर में ढक गया है। चारों ओर बर्फ की मोटी परत जमने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

वहीं, चमोली जिले में भी मंगलवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला। शाम होते-होते हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में हल्की वर्षा से ठंड और बढ़ गई।

बदरीनाथ धाम में ठिठुरन बढ़ने के बाद तीर्थयात्री और स्थानीय लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। सुबह जहां हल्की धूप ने राहत दी, वहीं दोपहर बाद ठंडी हवाओं और बर्फबारी ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया।